राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार आदित्य साहू ने भरा पर्चा, आजसू विधायक भी बने प्रस्तावक
रांचीः राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी कैडिडेट आदित्य साहू ने मंगलवार को पर्चा भरा। उन्होंने तीन सेट में नामांकन किया. पहले सेट में पहले प्रस्तावक बाबूलाल मरांडी, दूसरे सेट में प्रथम प्रस्तावक सुदेश महतो और तीसरे सेट में प्रथम प्रस्तावक नीलकंठ सिंह मुंडा बने हैं.इस दौरान भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश मौजूद थे।

