श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र के शोभायात्रा में लोक कलाकार अपनी कला का करेंगे प्रदर्शन
रांची: श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र का भव्य शोभायात्रा बिहारी होटवार से शाम चार बजे शुरू होगा जो कोकर चौक कोका चुना भट्टी गाड़ी गांव लालपुर जुलूस को लेकर आगे बढ़ते हुए सर्जना चौक राम मंदिर तक जाएगी। इस भव्य शोभा यात्रा में अलग-अलग लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ेंगे। शोभायात्रा को लेकर बुधवार एसएसपी किशोर कौशल ने समिति सदस्यों के साथ बैठक की। साथ ही दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कोकर राम मंदिर पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष रमेश सिंह, कार्य कारी अध्यक्ष बजरंग वर्मा युवराज पासवान संरक्षक अभय कुमार सिंह बसंत दास वरीय उपाध्यक्ष नवीन सिंह पोली दीपू पासवान अजीत सिंह सुभाष महतो सुशील जयप्रकाश भल्ला कुमार सनी कुमार अर्जुन यादव पप्पू वर्मा नगेंद्र विश्वास सहित काफी संख्या में पूर्व क्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित थे।

