फ्लाईओवर का रैंम्प सरना स्थल गेट के पास उतारना बर्दास्त नहीं: डब्लू मुंडा
रांची: सिरमटोली बचाव मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को आहूत संपूर्ण रांची बन्द को लेकर कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने चांदनी चौक से मुख्यमंत्री आवास से होते हुए कांके चौक तक मोटर साईकिल जुलूस निकाल कर कांके रोड को बन्द कराया।इस बंद में स्कूल बस,एंबुलेंस,दवाखाना इत्यादि आपातकाल सेवाओं को बाधित नहीं किया गया। कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा ने कहा कि आदिवासी समाज बहुत शांति प्रिय लोग होते हैं। हम विकास विरोधी नही है, मगर विकास के नाम पर हमारे धार्मिक स्थल को अतिक्रमण करके विकास किया जाएगा तो हम बिल्कुल शांत नहीं बैठने वाले हैं। हमें बिरसा,मुण्डा,सिद्धू कान्हू,चाँद भैरव,वीर बुद्धू भगत,तिलका मांझी,बनने में सरकार मजबूर ना करे। कार्यकारी अध्यक्ष शशि मुण्डा ने कहा कि यह लड़ाई आदिवासियों के आस्था से जुड़ा है। इसलिए सिरमटोली सरना स्थल के पास से जो रैंम्प उतारा गया है उसे झारखण्ड सरकार जल्द हटाऐ, नहीं तो अब लड़ाई आर या पार की होगी।
मोटर साईकिल जुलूस में मुख्य रूप से अध्यक्ष डब्लू मुण्डा,कार्यकारी अध्यक्ष शशि मुण्डा,सचिव रंजीत पहान, महासचिव राजेश लकड़ा,पहान पिंकल पहान,उपाध्यक्ष लखन मुण्डा,सतिश खलखो,प्रकाश टोप्पो,अमित खलखों,सोमरा मुण्डा,फागू मुण्डा,विशाल लिण्डा,राहूल लोहरा,रोहित कच्छप,सुजीत मुण्डा,सुनील उराँव,अमन हेमरोम,कृष्णा लोहरा,इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।

