नवादा में 22 हाथियों के झुंड ने तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त, फसलें भी की बर्बाद

नवादा जिले के रजौली प्रखंड में हाथियों का झुंड आतंक मचा रहा है। हरदिया पंचायत के कोसदरिया गांव में रात से ही करीब 22 हाथियों के झुंड ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
गौरतलब हो कि
कोसदरिया गांव के निवासियों के अनुसार, रात करीब 12 बजे हाथियों ने उनके घरों पर हमला किया। हाथियों ने घरों में रखा राशन व कपड़े नष्ट कर दिए। साथ ही खेतों में लगी सब्जियों को भी बर्बाद कर दिया।
हाथियों का यह झुंड एक दिन पहले भानेखाप, सूअरलेटी और परतौनियां जंगल के रास्ते होते हुए नवाडीह पहुंचा था। वहां उन्होंने नल जल व सोलर लाइट को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना से डरे हुए ग्रामीण रात में जागकर पहरा दे रहे हैं।विदित
हो कि कुछ दिन पहले यह झुंड कोडरमा घाटी के मेघातरी से होते हुए रजौली में प्रवेश किया था। तब से हाथियों ने खेतों में लगी गेहूं और प्याज की फसलों को रौंद दिया है। नवाडीह के ग्रामीणों का कहना है कि हाथी अभी भी गांव के आस-पास हैं और किसी भी समय हमला कर सकते हैं।
डीएफओ श्रेष्ठ कुमार कृष्णा ने बताया कि हाथियों को वापस झारखंड भेजने के लिए रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं। पटाखे छोड़कर हाथियों को वापस भेजने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने घरों में सुरक्षित रहने और बाहर न निकलने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *