मोबाईल एग्रीकल्चरल पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
रांची: मोबाइल एग्रीकल्चरल स्कूल और सर्विसेस के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया।
इस कार्यक्रम में मधुबनी से आये किसानों को मोटे अनाज की खेती और प्रसंस्करण पर प्रशिक्षण दिया गया. ये किसान मोटे अनाज की खेती करने के तरीके और इससे बनाए जा सकने वाले विभिन्न तरह के वैल्यू – एडेड उत्पाद के गूढ़ मंत्र सिखाए गए.
इन किसानों को बेडो प्रखंड के गाँव में महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों की जानकारी और व्यवहारिक रूप से सिखाया गया.
मास संस्थान के सचिव विजय भरत ने कहा कि अभी सरकार मिलेट्स ईयर मना रही है. इसके तहत बहुत सारी लाभ दिए जा रहे हैं. अगर किसान मोटे अनाजों का प्रसंस्करण कर बाजार में बेचें तो किसानो की आमदनी में दो से तीन गुना इजाफ़ा हो सकता है.
आज इस समापन कार्यक्रम में अनगड़ा प्रखंड के इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने भी भाग लिया और किसानों को उचित लाभ लेने के लिए प्रेरित किया और खेती के अन्य पहलुओं पर भी प्रकाश ड़ाला.
अंतिम क्षणों में उनके हाथों सर्टिफिकेट का वितरण किया गया.

