बेसरा में पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण किट वितरण के साथ संपन्न
लातेहार: जिले के बेसरा गांव में कृषि,सहकारिता उद्यान निदेशालय द्वारा ग्रामीण महिलाओं के बीच पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का किट और प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कृषि विभाग से उप परियोजना पदाधिकारी एस के झा ने लाभुकों के बीच किट और प्रमाण पत्र का वितरण किया। उनके साथ मंच पर सपना कुमारी,सहायक तकनीकी प्रबंधक,अबू रेहान अंसारी, एग्री क्लिनिक सेंटर लातेहार,एफ पी ओ निदेशक रजीना परवीन ने भी लाभुकों को प्रमाण पत्र दिया।
इससे पहले लाभुकों ने प्रशिक्षण में लिए जानकारियों को शेयर किया। साथ ही मशरूम उत्पादन कर अपनी आय बढ़ाने का संकल्प लिया। कई लाभुकों ने कहा कि जानकारी के अभाव में मशरूम उत्पादन से अबतक नहीं जुड़ पाई थी।लेकिन कृषि विभाग के द्वारा प्रशिक्षण के बाद अब अपने घर पर मशरूम का उत्पादन करेंगे। महिलाओं ने एपीपी एग्रीगेट मशरूम उत्पादन केंद्र खूंटी को भी धन्यवाद दिया।
वहीं उप परिजोजना पदाधिकारी एस के झा ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजना चला रही है। खासकर कृषि विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देने के साथ किट भी दिया जाता है। ग्रामीण महिलाओं को इस तरह को स्कीम का लाभ लेना चाहिए। इससे अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी। यही नहीं मशरूम का सेवन करने से स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। इसमें काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अधिक से अधिक मशरूम का उत्पादन करे। उन्हें बाजार की चिंता नहीं करना है,हमलोग बाजार भी उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम में सपना कुमारी,रजीना परवीन ने भी संबोधित किया। यहां पर एक सौ लाभुकों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण और किट दिया गया ।

