बोकारो में मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतरीं
बोकारोः बोकारो रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्टेशन में बने गुड्स शेट में मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं। मालगाड़ी सामान खाली करने के बाद वापस लौट रही थी। रेल प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है। वहीं रेलवे के वरीय अफसर इस मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि इस घटना के बाद ट्रेन की आवाजाही सामान्य है। किसी तरह से आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है। बोगियों को पटरी पर लाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे के इंजीनियर इसी जांच कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि किन कारणो से बोगियां पटरी से नीचे उतर गई थीं।

