राजद के प्रदेश अध्यक्ष पर दिनदहाड़े फायरिंग,आरोपी झामुमो नेता भी घायल
गणादेश ब्यूरो
रांचीः राजद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव पर दिनहाड़े फायरिंग की गई, जिसमें वे बाल बाल बच गए। इन्होंने जानलेवा हमला करने का आरोप झामुमो नेता वशिष्ठ सिंह और उनके गुर्गों पर लगाया है।
उधर झामुमो नेता ने भी पूर्व राजद विधायक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घायल झामुमो नेता अस्पताल में भर्ती हैं।
जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर दोनों नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस घटना के पीछे हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के मेंहदीपुर पेट्रोल पंप के पास संजय कुमार यादव की जमीन है। इस जमीन को झामुमो नेता अपने प्रभाव और दबंगई के अधार पर कब्जा करने की नीयत से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. जमीन विवाद को लेकर पूर्व विधायक के साथ जेएमएम नेता वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह की लंबे समय से अदावत रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को जब मौके पर पूर्व विधायक पहुंचे तो जानलेवा हमला करने के इरादे से उन पर फायरिंग की गई . घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर जेएमएम नेता बबलू सिंह और उनके परिजनों का आरोप है कि हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय सिंह यादव और उनके भाई और पुत्र के द्वारा बबलू सिंह समेत उनके परिवार को बुरी तरह मारकर घायल कर दिया गया. जिसमें बबलू सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई है. जिसका रांची में इलाज चल रहा है.

