चर्च रोड में गोलीबारी,एक व्यक्ति की मौत
रांची: राजधानी रांची के चर्च रोड में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दी। इससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार बाइक से आए दो अपराधी ने चर्च रोड के छोटू ऊर्फ बजरुद्दीन पर गोली चला दिया। इससे छोटू वहीं गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छोटू अपनी पत्नी के साथ बाजार में खरीदारी करने आया था। इसी बीच घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने उसपर गोली चला दिया। स्थानीय लोग घटना में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।इस दौरान किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल्कि तैनाती कर दी गई है. मौके पर सिटी एसपी, कोतवाली डीएसपी,लोअर बाजार,डेली मार्केट ,कोतवाली थाना पुलिस मौजूद है और पुलिस के द्वारा छानबीन जारी है।

