दीपावली में अग्निशमन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद,24 स्थानों पर फायर फाइटर्स के साथ दमकल वाहन तैयार

रांची: दीपावली पर्व को लेकर अग्निशमन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. खबर है कि राजधानी के 24 स्थानों पर फायर फाइटर्स के साथ दमकल वाहन लगाये गये हैं. दमकल वाहनों के अलावा विभाग ने अपने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म को भी तैयार रखा है. दिवाली में पटाखों से आग लगने या किसी अप्रिय घटना को लेकर अग्निशमन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है.

फायर स्टेशनों को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश
रांची के चार फायर स्टेशनों के अलावा कुल छह जगहों पर दमकल वाहन भेजे गये हैं, जो पूरी तरह तैयार है. आग बुझाने के लिए फोम सहित अन्य संसाधनों का भी इंतजाम विभाग की ओर से किया गया है. अग्निशमन मुख्यालय की ओर से सभी फायर स्टेशनों को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

आग लगने पर इन नंबरों पर करें कॉल

डोरंडा फायर स्टेशन: 9304953404

पिस्का मोड़ फायर स्टेशन: 9304953405

आड्रे हाउस फायर स्टेशन: 9304953406

धुर्वा फायर स्टेशन : 9304953407

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *