कुसई कॉलोनी में काली पूजा पंडाल का हो रहा निर्माण

कुसाई काली पूजा समिति द्वारा 38 वा भव्य काली पूजा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष आकर्षक काल्पनिक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है यह पूरी तरह थीम पर आधारित है पंडाल के अंदर आकर्षक कलाकृति स्थापित की गई है लगभग एक सौ छोटे बड़े मूर्तियों की कलाकृति देखने को मिलेंगे पूजा उत्सव के साथ साथ भव्य मेले का आयोजन किया गया है जिसमें मीना बाजार के साथ ब्रेक डांस टोरा टोरा चांद तारा यमराज का महल आकर्षण का केंद्र होंगे साथ ही दर्शनार्थियों के लिए खाने के स्टाल की भी व्यवस्था की गई है चंदननगर द्वारा आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है पूजा का आयोजन 24 से 27 तक की जाएगी 28 को भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी भोग का वितरण 25 तारीख को हलवा भोग 26 तारीख को खिचड़ी भोग 27 को खीर का भोग और 28 तारीख को महा भंडारे का आयोजन किया गया है पंडाल का उद्घाटन 24 तारीख को रात्रि 8:00 बजे सांसद संजय सेठ रांची के विधायक सी पी सिंह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश विधायक नवीन जयसवाल मेयर आशा लकड़ा डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय सीमा शर्मा भरत काशी की उपस्थिति में संपन्न होगा पूजा के सफल आयोजन में अध्यक्ष जितेंद्र कुमार बबलू अनिल सिन्हा प्रियरंजन विजय वर्मा देवकांत कुमार मणि भूषण कौशल कुमार गोलू वर्मा पंकज श्रीवास्तव ललन कुमार सहित सभी सदस्य अपना सहयोग दे रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *