डिमना चौक के पास टायर दुकान में लगी आग, 45 से अधिक दमकलों का पानी खत्म
जमशेदपुर: डिमना चौक के पास एक टायर गोदाम में लगी आग को दमकल विभाग के कर्मचारी लगभग नौ घंटे से बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. आग बुझाने के लिए अब तक लगभग 45 से अधिक दमकल का पानी समाप्त हो चूका है. आग बुझाने में झारखंड अग्निशमन, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के दमकल अब भी आग बुझाने में लगे हुए हैं. झारखंड अग्निशमन विभाग गोलमुरी के अलावा आदित्यपुर और मानगो से भी दमकल आग बुझाने में लगाए गए हैं. अब भी काले धुएं का गुब्बार उठ रहा है. आसपास रिहायशी इलाका है. अधिकांश लोगों से जगह खाली करवा ली गई है. टायर गोदाम से सटे अभिलाषा अपार्टमेंट को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है. वहां एडीएम नंदकिशोर लाल और मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय मौजूद हैं.
जानकारी के अनुसार टायर गोदाम में रात लगभग 12 बजे आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आसमान में काफी ऊंचाई तक काले धुएं का गुब्बार उठने लगा. आग के विकराल रूप को देख कर पूरे मानगो के लोग सहम गए. टायर दुकान उलीडीह थाना क्षेत्र में पड़ता है. टायर में लगी आग के धुएं से आसपास के लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. टायर दुकान के आसपास फ्लैट में रहने वाले लोग भी अपने घरों से बाहर निकल गए थे. उस पूरे क्षेत्र को खाली करा लिया गया है. आग देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है. घटना स्थल पर प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारी भी मौजूद हैं.