रेमडेसिविर मामले में शिवर हॉस्पीटल के खिलाफ एफआइआर दर्ज
रांचीः कोरोना काल में रेमेडेसिविर की हेराफेरी मामले में राजधानी रांची के शिवर हॉस्पीटल के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। जबकि कई अस्पतालों को इस मामले में नोटिस भी भेजा गया है। इसके पीछे वजह यह है कि इन अस्पतालों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन का ब्चयोरा अब तक उपलब्ध नहीं कराया है। इस कारण हेल्थ डिपार्टमेंट और रांची डीसी ने ब्योरा उपलब्ध नहीं कराने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बताते चलें कि कोरोना काल में इस इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी भी हुई थी। एक-एक लाख रूपए में इंजेक्शन ब्लैक में बेचे भी गए थे। इस मामले में राजीव सिंह को गिरफ्तार भी किया गया था।