झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम के बेटे पर प्राथमिकी दर्ज, फर्जी वंशावली के आधार पर ईसीएल में ली थी नौकरी
रांची। कई मामलों में हेमंत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम के बेटे पर एफ आई आर दर्ज किया गया है लोबिन हेंब्रम के बेटे अजय हेमराम पर फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है महागामा अनुमंडल के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट एजाज अहमद के प्रतिवेदन के आधार पर लाल मठिया थाना में यह केस दर्ज किया गया है अजय हेमराम पर फर्जी वंशावली के आधार पर ईसीएल में नौकरी लेने का आरोप है इस मामले पर विधायक लोबिन ने कहा है कि वंशावली निर्गत करने वाले बड़ा भोदाई मौजा केरल यादों की ओर से भी कोर्ट में शपथ पत्र देकर 2008 में ही अजय को वंशावली में शामिल किया गया था खून के संबंध के आधार पर वंशावली में शामिल करने की बात शपथ पत्र में लिखित है उन्होंने कहा कि 14 साल बाद इस मामले में कार्रवाई किया जाना कहीं न कहीं सरकार की ओर से पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर की गई है इसके खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी एफ आई आर की पुष्टि गोंडा के एसपी ने भी की है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है जानकारी के अनुसार सभी पक्षों का बयान भी लिया जा रहा है अजय हेंब्रम ने 20 अगस्त 2008 को इसी कार्यालय में योगदान दिया था।