रंगदारी नहीं देने पर बैरिया उप मुखिया के साथ मारपीट
गणादेश रिपोर्टर
बेतिया: बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के उप मुखिया एवं सीमेंट व्यवसायी प्रेमचंद्र कुमार को शनिवार के दिन उनके दुकान में घुसकर बदमाशों द्वारा उन्हें मारा पीटा गया। इस बाबत प्रेम चंद्र कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि तधवानंदपुर निवासी चुन्नू कुमार ने 10 दिन पहले मुझसे चार लाख रुपया रंगदारी की मांग की थी । रंगदारी मांगने के बाद प्रेमचंद्र ने इस बात को मजाक में लिया । लेकिन वह रंगदारी मांगने वाले के पिता से इसकी शिकायत की । जिसके बाद शनिवार को करीब 12:00 बजे जब वह अपना दुकान चला रहा था उसी समय चुल्लू कुमार 7. 8 मोटरसाइकिल से करीब 15 लड़कों के साथ दुकान में आया और आकर मुझसे कहा कि तुम से रंगदारी मांगा था तो दिया नहीं और मेरे पापा से इसकी शिकायत कर दी इसके बाद उसने मुझे पीछे से पकड़ा और घसीटते हुए बाहर ले गया तथा इसके सारे दोस्त मिलकर बेल्ट हाथ लात जूता से जान मारने की नियत से मारने लगे तथा मेरे पॉकेट से 50 हजार रुपए दुकान के गले में बिक्री के रखे ढाई लाख रुपया भी लूट लिया।
जब गांव के लोग दूर से इस घटना को देखे और दौड़ कर मेरे दुकान पर आने लगे तो ये सभी लोग भाग खड़ा हुए । जाते जाते चुन्नू ने कहा कि अगर प्रतिमाह मुझे 50 हजार रुपए रंगदारी नहीं दिया तो इसके बाद तुम्हें जान से मार देंगे। जो घटना मेरे साथ हुआ,उसका पूरा फुटेज कैद है। वही बैरिया पंचायत के मुखिया नवीन कुमार से बात किया गया तो उसने भी बताया कि यह घटना निंदनीय है। आए दिन जनप्रतिनिधियों पर हमला हो रहा है। जिससे जनप्रतिनिधि में डर का माहौल पैदा हुआ है ।अगर अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम लोग सभी जनप्रतिनिधि आगे के दरवाजा खटखटाएंगे।
इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। सीसीटीवी का फुटेज जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

