महिला थानाध्यक्ष ने एसडीपीओ को राखी बांध निभाया भाई-बहन का प्यार
अररिया गणादेश:अररिया महिला थानाध्यक्ष ने सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व को मनाया।महिला थानाध्यक्ष मेनका रानी ने एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारियों के कलाइयों को रंग बिरंगे राखियों से सुशोभित किया।भाई के रूप में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने भी उपहार स्वरूप राष्ट्र ध्वज भेंट कर जिम्मेवारी के साथ दायित्व और कर्तव्य का बोध कराया।
एसडीपीओ को रक्षा सूत्र बांधने के लिए महिलाओं और बच्चियों की दिनभर भीड़ उमड़ी रही।रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद एसडीपीओ ने सभी को उपहार स्वरूप राष्ट्र ध्वज भेंट कर आजादी के 75वें वर्षगांठ के मौके पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में सम्मानपूर्वक राष्ट्र ध्वज फहराने की अपील की।

