जदयू कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई
रांची: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सोमवार को प्रदेश जदयू कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जदयू नेताओं ने बापू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वहीं
महासचिव श्रवण कुमार ने अध्यक्ष खीरू महतो के सन्देश पढ़ा ” झारखण्ड ताना भगत की माटी है। और ताना भगत गांधी दर्शन के जीवन जीने के जीते जागते मिसाल हैं। बदलते वक्त में गांधीवादी समाजवाद की जरूरत पूरे देश को है। “
मौके पर श्रवण कुमार ने कहा कि , “हिंदुस्तान जिस मोड़ पर है और जिन प्रतीकों को गढ़ रहा है ,वहां गांधी महज गांधी नहीं, गांधीवाद के रूप ज़िंदा रखना जरूरी है।”
मौके पर डॉ आफ़ताब जमील, संजय कुमार सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, दुष्यंत पटेल, बैजनाथ पासवान,रामजी प्रसाद , डॉ विनय भरत तथा अन्य मौजूद थे।