न्यायालय में लंबित 11 मामले का निष्पादन
खूंटी: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत सह मघ्यस्थता विषयक विशेष कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित सभी सुलहनीय एवं दीवानी मामले को न्यायालय पहले सुलह के वास्ते मध्यस्थता केंद्र में अवश्य भेजें। इस कार्य में संबंधित अधिवक्ता एवं पक्षकार सहयोग करें और इसका लाभ प्राप्त करें।
डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि सभी सुलहनीय एवं दीवानी मामले को न्यायालय मध्यस्थता के माध्यम से सुलह कराती है। यह एक सुलभ, सरल, शुल्क रहित शीघ्र प्रक्रिया है।
लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए 05 बैंचों का गठन किया गया था। इस दौरान न्यायालय में लंबित मामलों तथा प्री-लिटिगेशन से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में दिवानी एवं फौजदारी न्यायालय के सूलहनीय प्रकृति के मामले, एनआई एक्ट के मामले, बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किये गये।
डालसा सचिव, खूंटी श्री मनोरंजन कुमार के अनुसार लोक अदालत में 05 बेंच के माध्यम से न्यायालय में लंबित 11 मामले का निष्पादन किया गया। साथ ही 1,75,025 रुपये राशि का सेटलमेंट किया गया।
इस अवसर पर जिला जज प्रथम संजय कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, एसडीजेएम दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, स्थाई लोक अदालत के सदस्य, एलएडीसी के सदस्य, डालसा के अवनीश भारद्वाज एवं डीएलएसए के पीएलवी नरेश कुमार, अंजू कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे।

