साक्षी को छोड़ धरना पर बैठे सभी पहलवान घर लोटे
नई दिल्ली : विगत 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना पे बैठे पहलवानों ने आखिरकार अपने घर का रास्ता पकड़ लिया है। वे बीते एक महीने से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
अपनी मांग को लेकर ये पहलवान मंगलवार को अपने मेडल बहाने हरिद्वार पहुंचे थे। नरेश टिकैत के कहने पर खिलाड़ियों ने मेडल तो नहीं बहाए, लेकिन वह लौटकर दिल्ली भी नहीं आए। हरिद्वार से साक्षी मलिक को छोड़कर बाकी सभी पहलवान अपने-अपने घर चले गए हैं। एक और खिलाड़ी भी धरना स्थल छोड़ घर चले गए।
मेडल बहाना चाहते थे रेसलर
बीते 28 मई को पहलवान नई संसद पर महापंचायत करना चाहते थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया था। सभी पहलवानों का हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। खिलाड़ियों को उसी दिन रिहा कर दिया गया था। अगले दिन ही पहलवानों ने ऐलान किया था कि हरिद्वार जाकर अपने मेडल बहा देंगे। हालांकि नरेश टिकैत ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया।
हरिद्वार में मौन व्रत पर थे पहलवान, कुछ नहीं बोले
खिलाड़ियों ने हरिद्वार में मीडिया से बात नहीं की। वह पूरा समय शांत ही रहे क्योंकि उन्होंने मौन व्रत लिया हुआ था। साक्षी मलिक फिलहाल दिल्ली में है लेकिन बाकी सभी खिलाड़ी घर लौट चुके हैं। वह कब लौटेंगे और उनका आगे का क्या प्लान है, इसे लेकर फिलहाल स्थिति साफ नहीं है।