पूरा झारखंड गुंडों के हवाले हो गया हैः बाउरी
रांचीः पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा किलॉ एंड ऑर्डर जो झारखंड में बिल्कुल ही नहीं है, पूरा झारखंड गुंडों के हवाले हो गया है. ऐसे में झारखंड में लोग आने से कतरा रहे हैं ताजा उदाहरण महाशिवरात्रि के दिन बैद्यनाथ धाम में देखने को मिला.वहीं उन्होंने कहा कि अभी झारखंड में खेल हुआ नहीं और खेल के सामग्रियों में भी व्यापक गोलमाल देखने को मिला टी-शर्ट को लेकर टेंडर किया गया जिस की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं. जिसकी जांच दिल्ली के लैब में हो रही है लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है । पर्यटन खेलकूद कला संस्कृति के क्षेत्र में अगर बात करें तो यह सरकार पूरी तरह से फेल है. पिछले साल इस विभाग में जो खर्च थे वह जीरो था. 5 से 10 प्रतिशत के आसपास में सिर्फ खर्च किया गया. सरकार में पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मूल मंत्र है.भू-राजस्व विभाग पर चर्चा पर अमर कुमार बाउरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि हेमंत सरकार का एक ही नारा है खाली प्लॉट हमारा है. पूरे राज्य में खाली प्लॉट के ऊपर हेमंत सरकार में लूट मची हुई है, जिस तरीके से हेमंत सरकार ने तमाम विभागों में भ्रष्टाचार का बीजारोपण किया है वह अंकुरित हो गया है.