भोजपुर में पुलिस व अपराधी के बीच मुठभेड़,अपराधी घायल
भोजपुर(आरा) भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सीआडीह गांव के बाधार में अपराधियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई। वहीं इस घटना में एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गौरतलब हो कि भागने के क्रम में उक्त अपराधी ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।वहीं उसे धर दबोचा।पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में चरपोखरी थाना क्षेत्र इलाके में इकट्ठा हुए हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। जिसके बाद उन लोगों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया।घटना के बाद घायल अपराधी को चरपोखरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसको बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई। मुठभेड़ के बाद कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक उसके अन्य साथी फरार हो चुके थे ।वहीं घायल सिपाही का इलाज चरपोखरी स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।

