शौचालय के दूषित पानी से भरा है सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड, मरीज परेशान
गोपालगंज। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में वार्ड नंबर 1 इन दिनों गंदे पानी से भरा हुआ है।जिसके वजह से यहां इलाज कराने आ रहे मरीज और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इलाज कराने आए मरीज और परिजन वार्ड नंबर 1 में भरे गंदे पानी से आने जाने को मजबूर हैं। आश्चर्य की बात यह है कि इसका सुद लेने वाला कोई नहीं है। वार्ड में भरा हुआ यह पानी कोई बारिश का पानी नहीं है। यह पानी शौचालय के टंकी और नालों से ओवर फ्लो करके वार्ड में घुस गया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गोपालगंज जिला के रहने वाले एक दो नहीं तीन-तीन मुख्यमंत्री होने के बाद भी अस्पताल का हाल जस का तस बना हुआ है। वर्तमान के सरकार में उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी इसी जिले के रहने वाले हैं। उसके बावजूद भी कई अत्याधुनिक सुविधाओं से वंचित है। गोपालगंज का यह सदर अस्पताल। सरकार के स्तर से इस वक्त इस परिसर में कई निर्माण कार्य भी चल रहे हैं, ताकि व्यवस्था में सुधार किया जाए परंतु यहां तैनात कर्मियों की लापरवाही और मनमानी के वजह से मरीजों की जान सासत में पड़ जाती है। जिस गंदे पानी के वजह से इमरजेंसी वार्ड जूझ रहा है वहां मरीजों की इलाज तो दूर कई लोग यहां आकर बीमार पड़ जाएंगे। मरीजों में इंफेक्शन हो जाएगा और ठीक ऑपरेशन थिएटर के बाहर ही यह कमरा है जिसके वजह से दुर्घटना इत्यादि में आने वाले मरीजों का उपचार यही किया जाता है। इमरजेंसी वार्ड में स्थित शौचालय का भी काफी बुरा हाल है। इस संबंध में सिविल सर्जन ने कहा कि कैसे पानी अंदर गया है। इसका पता लगाया जा रहा है।

