जितराटुंगरी में मौत को दावत दे रहा बिजली पोल
वेस्ट बोकारो (घाटो)। केदला भू गर्भ परियोजना के बिजली विभाग लोगों की जान से खेल रहा है। विगत दो वर्ष से टेढ़ा पोल बदला नहीं गया है, जो जितराटुंगरी के लोगों के लिए जानलेवा बना हुआ है। ईचाकडीह पंचायत के जितराटुंगरी टोला का हाल-ए-स्थिति यह है कि कई मुहल्ले व सड़क में बिजली पोल टेढ़ा है या टूटा हुआ है। कहीं रस्सी के सहारे, तो कहीं लकड़ी व लोहे के पाइप के सहारे टिका कर बिजली पोल को रखा गया है, ताकि पोल गिर न जाये। सभी पोल पर बिजली तार है। अगर यह गिरेगा तो बड़ा हादसा हो सकता है। यहां लगभग दर्जनों बिजली पोल टेढ़ा हो गया है। कभी भी गिर सकता है। हालांकि लोगों ने पोल को गिरने से बचाने के लिए रस्सी से बांधकर रखा है। लेकिन लोगों को डर है। कहीं तेज आंधी तूफान आया तो यह पोल गिर सकता है। जिससे बड़ी घटना हो सकती है। विगत दो वर्ष से पोल टेढ़ा खड़ा है, जिसका कोई सुध लेने वाला नहीं है।