बिजली वितरण निगम का दावाः रविवार तक होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति
रांचीः झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने दावा किया है कि रविवार यानि 20 मार्च तक निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। रांची विद्युत आपूर्ति महाप्रबंधक कार्यालय ने यह आदेश जारी किया है। इस दौरान किसी तरह के फॉल्ट होने पर जेई, लाइन मैन आदि जल्द से जल्द समस्या का समाधान करेंगे. जूनियर इंजीनियर को तीन शिफ्टों में ड्यूटी का आदेश दिया गया है. जो कांट्रैक्ट में कार्यरत कर्मियों के साथ मिलकर काम करेंगे. वहीं दूसरे आदेश में कहा गया है कि किसी भी तार या ट्रांसफॉर्मर के निकट होलिका दहन का आयोजन नहीं किया जायें. ऐसे में किसी भी तरह के हताहत की संभावना है.

