गोड्डा,दुमका और राजमहल में चुनाव एक जून को,कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
गोड्डा: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होना है। इस चरण में झारखंड के गोड्डा,दुमका और राजमहल में मतदान होना है। स्थानीय जिला प्रशासन ने मतदान की पूरी तैयारी कर ली है। सभी मतदान स्थल पर पैरामैलेट्री फोर्स की तैनाती रहेगी। वोटिंग के दौरान व्यवधान पहुंचाने वाले लोगों से सुरक्षा बल शक्ति से पेश आयेगी। मतदान स्थल पर बगैर आई कार्ड के किसी को भी जाने से मनाही रहेगी।
वहीं गोड्डा लोकसभा सीट सबसे हॉट रहने वाला है। यहां से बीजेपी सांसद निशिकांत की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं उप राजधानी दुमका में जेएमएम से बीजेपी में शामिल सीता सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर है। राजमहल सीट पर लड़ाई निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व जेएमएम नेता लोबिन हेंब्रम ने एनडीए और इंडिया के लिए आसान कर दिया है। यहां पर एनडीए का रास्ता आसान कर दिया है।
गोड्डा में 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। दुमका में 19 और राजमहल में14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
प्रदेश के तीन लोकसभा सीट में सबसे बड़ा गोड्डा और छोटा दुमका है।
सबसे इंटरेस्टिंग सीट गोड्डा जहां मैथिल ब्राह्मणों की संख्या अच्छी खासी है। ये वोटर किसी भी प्रत्याशी की जीत और हार तय करते हैं। वैसे मैथिल ब्राह्मण से निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक झा मैदान में हैं। लेकिन इनकी कोई खास फर्क इस चुनाव में नहीं दिख रहा है। यहां पर कांग्रेस के प्रदीप यादव और बीजेपी के निशिकांत दूबे के बीच ही मुख्य मुकाबला होने वाला है। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की जनता वोटिंग से पहले साइलेंट मूड में चली गई है। वे एक जून के सीधे ईवीएम का बटन दबा कर अपना फैसला देने वाले हैं। इधर चुनावी मैदान में खड़े सभी प्रत्याशी अपनी जीत के दावे कर रही है,अब एक जून को देखना होगा कि जनता मतदान करने के प्रति कितनी एग्रेसिव होती है।

