चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के तारीख का किया ऐलान, 18 जुलाई को होगा चुनावमतदान प्रक्रिया में 776 सांसद और 4033 विधायक शामिल होंगे
नई दिल्ली : इलेक्शन कमिश्न ऑफ इंडिया ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई तक का ही है. उससे पहले ही चुनाव आयोग के द्वारा राष्ट्रपति चुनाव कराया जाना है. निर्वाचन आयोग ने बताया कि संसद भवन और विधानसभा में वोटिंग होगी. इस मतदान प्रक्रिया में 776 सांसद और 4033 विधायक शामिल होंगे. आयोग ने बताया कि मतदाताओं को 1, 2, 3 लिखकर अपनी पसंद बतानी होगी. चुनाव आयोग ने बताया कि राज्यसभा और लोकसभा के सांसद चुनाव में हिस्सा लेंगे और वोट करेंगे. राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है जिसमें लोकसभा, राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी शामिल होते हैं.विधान परिषदों के सदस्य और मनोनीत सदस्य निर्वाचक मंडल का हिस्सा नहीं होते हैं.
राष्ट्रपति चुनाव की महत्वपूर्ण तारीख
अधिसूचना जारी होगी: 15 जून
नामांकन की आखिरी तारीख: 29 जून
चुनाव की तारीख: 18 जुलाई
परिणाम की तारीख: 21 जुलाई