सांसद आदर्श ग्राम योजना में मशरूम उत्पादन को प्राथमिकता देने का प्रयास किया जायेगा: महुआ माजी

रांची: राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि राज्य में मशरूम उत्पादन की असीम संभावना है। इसे बढ़ावा देने और इसमें अधिक से अधिक आदिवासी महिलाओं को जोड़कर रोजगार देने की जरूरत है। राज्य सरकार इस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। साथ ही एपीपी एग्रीगेट के कार्यों की भी उन्होंने प्रशंसा किया है। शनिवार को रांची स्थित उनके आवास पर एपीपी एग़ीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार से हुई भेंट वार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद ने यह बातें कहीं उन्होंने कहा कि झारखंड की हजारों महिलाएं मशरूम उत्पाद के माध्यम से आत्मनिर्भर बनेगी। सांसद आदर्श ग्राम योजना में मशरूम को प्राथमिकता देने का प्रयास करूंगी। वहीं एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर ने कहां कि झारखंड राज्य के 25 हजार महिलाएं मशरूम उत्पादन से अपना जीविकोपार्जन कर रही हैं।हमारे साथ जुड़ी सभी महिलाएं आपकी ओर आशा भरी निगाहों से आपको देख रही है। मुझे विश्वास है कि झारखंड की आदिवासी महिलाएं आपके प्रयास से आत्मनिर्भर बनकर आपका शुक्रगुजार रहेंगी। रांची में ईद मिलन समारोह के दौरान श्री कुमार ने सांसद महोदय को उपहार स्वरूप मशरूम की डलिया भेंट की। उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पाद से महिलाएं बड़ी पापड़ फाफड़ा अचार बिस्कुट चॉकलेट आदि कई उत्पादन का निर्माण कर अग्रसर हो रही है और हमारा फार्म उन्हें बाजारीकरण उपलब्ध कराकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग कृषि विपणन आयोग एवं बोर्ड में प्रतिनिधित्व देकर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का अनुरोध भी किया ।सांसद ने इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर एपीपी एग़ीगेट के राज्य प़मुख अनमोल कुमार भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *