झामुमो उलगुलान के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा का किया पुतला दहन
धनबाद। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा उलगुलान के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा का किया पुतला दहन। झारखंड मुक्ति मोर्चा व्यवसाय प्रकोष्ठ अमितेश सहाय के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी किया।
झामुमो उलगुलान के सदस्य ने मीडिया को बताया कि झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा के द्वारा विवादित बयान देना कहीं से न्याय उचित नहीं है जबकि वह पार्टी का मुख्य नेत्री में शुमार है ऐसे में उनके द्वारा अमर्यादित बयान “झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्त्ता को राक्षसी प्रवृत्ति कहना सही नही है। इन्हीं सब मामलों को लेकर आज झामुमो उलगुलान के बैनर तले नीलम मिश्रा के खिलाफ सड़क पर उतरकर उनके पुतला दहन किया गया। जबकि झामुमो व्यवसाय प्रकोष्ठ अमितेश सहाय के खिलाफ भी झामुमो उलगुलान कार्यकर्ता में काफी रोष है।

