शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को इंटर की परीक्षा इस साल नहीं देने का रहा मलाल, छलकी पीड़ा
रांची। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इस साल इंटर की परीक्षा नहीं देने का मलाल रहा रिजल्ट जारी करते समय उनकी पीड़ा छलक आई। उन्होने कहा कि मुझे अफसोस है कि इस बार इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं हो सका। खराब स्वास्थ्य ने मुझे इसकी इजाजत नहीं दी। लेकिन अब अगले वर्ष आयोजित होने वाली इंटर की परीक्षा में जरूर भाग लूंगा। परीक्षा देकर इंटर पास करूंगा।
बताते चलें की शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल में बकायदा दाखिला ले रखा है। पिछले साल कोराना संक्रमण के कारण वह बुरी तरह से बीमार हो गए थे। हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें इलाज के लिए अन्य हैदराबाद जाना पड़ा था। जब फार्म भरने की बारी आई तो उन्होंने दो टूक कह दिया कि मैंने परीक्षा की तैयारी नहीं की है, इसलिए इस बार परीक्षा नहीं दूंगा। बिना पढ़ाई किए परीक्षा नहीं दे सकते हैं। उस समय भी उन्होंने कहा था कि इंटर परीक्षा नहीं पाने का बहुत दुख है। अगले साल इंटर की परीक्षा जरूर दूंगा।मंगलवार को जैसे ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने परीक्षा परिणाम जारी किया, एकबार पुन: उनकी पीड़ा छलक आई। खुद को वह रोक नहीं पाए। पास छात्रों की खुशी में शरीक होते हुए अपनी मन की बात भी कह दी। मंत्री ने साफ साफ कहा कि मुझे बहुत अफसोस है कि इस बार इंटर की परीक्षा नहीं दे पाया… लेकिन अगले साल इंटर की परीक्षा जरूर दूंगा।

