शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर बोले- बाबा बागेश्वर को बिहार में गंदा काम करने नहीं देंगे
पटना : बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव और प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद के बाद अब सूबे के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि अगर बाबा बागेश्वर यहां गंदा काम करने आएंगे तो बिहार उन्हें इसकी इजाजत नहीं देगा। उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने के मामले में तो आडवाणी को भी यहां जेल जाना पड़ा था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाबा के चमत्कार की हवा तो मशहूर माइंड रीडर सुहानी शाह निकाल चुकी हैं। उनका सारा तिलस्म झूठ का कबाड़ है।
बता दें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई से बिहार दौरे पर होंगे। पटना के नौबतपुर में धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगना है और इसके लिए तैयारियां शुरू भी हो चुकी हैं। लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव बाबा बागेश्वर रास्ता रोकने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।
गांधी मैदान छोटा पड़ गया था तो नौबतपुर में कार्यक्रम
धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन पटना के नौबतपुर में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बाबा के कार्यक्रम के लिए गांधी मैदान छोटा पड़ गया है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश और झारखंड से भी भक्त बाबा के दर्शन के लिए आएंगे।

