अग्रवाल सभा महिला समिति का तीन दिवसीय समर कैंप 14-16 मई तक अग्रसेन भवन में

Ranchi: अग्रवाल सभा महिला समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय समर कैंप – 2023 का आयोजन 14 मई से 16 मई तक महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया जा रहा है।इसमें कक्षा एक से कक्षा तीन तक के और कक्षा 4 से कक्षा 10 तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम संयोजिका रूपा अग्रवाल ने बताया कि समर कैंप शहर में आयोजित दूसरे कैंपों से एकदम अलग होता है। बच्चों से टोकन के तौर पर बहुत कम शुल्क लिए जाते हैं। रांची के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा चित्रकला, हस्तकला, योगासन, जूडो कराटे, गायन, नृत्य , अभिनय, शतरंज एवं कैरम की प्रारंभिक जानकारी रोचक ढंग से दी जाती है ताकि बच्चों के अंदर इनके लिए रुचि जागे और आगे चलकर वे अपने पसंद के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने की कोशिश करें। कैंप में लड़के और लड़कियों सभी को खाना पकाने की भी बेसिक जानकारी दी जाती है। ताकि वे जब बाहर जाकर पढ़ते हैं तो अपनी पसंद की घरेलू डिश बना कर खा सकें। समर कैंप में बच्चे मस्ती करने के साथ बहुत सी जानकारी भी लेकर जाते हैं।समर कैंप सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहता है। बच्चों के लिए सुबह के नाश्ते, दोपहर के भोजन एवं शाम के नाश्ते का प्रबंध रहता है।बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह बहुत ही उपयोगी सेवा कार्य है। अग्रवाल सभा महिला समिति की मंजू केडिया ,बीना मोदी, रीना सुरेखा, बबीता नारसरिया,रीता केडिया, सरिता अग्रवाल,प्रीति पोद्दार, सरिता मोदी,मीना अग्रवाल,विद्या अग्रवाल,मंजू गाड़ोदिया,प्रीति बंका,रेनू छापड़िया,कलावती अग्रवाल, सुनीता पोद्दार समर कैंप को सफल बनाने मे भरपूर योगदान कर रही हैं।समर कैंप मे अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया एवं मंत्री मनोज चौधरी पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *