पारा शिक्षकों के साथ शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने की बैठक
रांची: पारा शिक्षकों के साथ शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने बुधवार को एचआरडी भवन में बैठक की। बैठक में जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू और कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी शामिल हुए। शिक्षा मंत्री के साथ हुई इस बैठक का भी कोई नतीजा नहीं निकला।शिक्षा मंत्री ने पारा शिक्षकों का मानदेय 2000 रूपया बढ़ाने को कहा जिसे शिक्षकों ने नकार दिया। शिक्षकों की मांग थी कि कम से कम 10 हजार रूपया मानेदय बढ़ाया जाए। पारा शिक्षकों ने मानदेय 2000 रूपये बढ़ाने की मांग को मंजूर नहीं किया। अब माना जा रहा है कि रक्षाबंधन के बाद शिक्षा मंत्री के साथ पारा शिक्षकों की एक और बैठक हो सकती है।
वहीं मंत्री ने कहा कि बैठक सकारात्मक हुई है। अगली बैठक में इसका समाधान हो जाएगा।

