शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक
रांची: शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने शुक्रवार को मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक ने कई विषयों पर अधिकारियों के साथ मंथन किया। वहीं पारा शिक्षकों और टेट पास सहायक अध्यापकों के मामले पर भी चर्चा हुई।
पारा शिक्षकों को जो दस प्रतिशत मानदेय में बढ़ोतरी हुई है और उसे मिलना है,इसके लिए तो उन्हें आकलन परीक्षा पास करना होगा। साथ ही इसमें कुछ मामला न्यायालय में भी गया है। मंत्री ने कहा कि सारे विषयों का अध्ययन कर अगली बैठक में मैने अधिकारियों को बुलाया है।
उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश का पूरी समीक्षा करने के बाद अगली बैठक में ठोस निर्णय लिए जायेंगे।
शुक्रवार को मंत्रालय में सुबह से शाम तक शिक्षा मंत्री के चेंबर के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही। अंतर जिला शिक्षक स्थानांतरण के प्रतिनिधिमंडल ने भी मंत्री से मुलाकात किया और आवेदन दिया।
बैठक में जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो,विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

