काली कमाई पर ईडी का वारः झारखंड में ईडी कर चुकी है 95 करोड़ की संपत्ति जब्त, बढ़ता ही जा रहा जांच का दायरा

सरकार के लेफ्ट और राइट हैंड के उड़ गए हैं होश, साहिबगंज में ईडी का सर्वे जारी
रांचीः झारखंड में ईडी काली कमाई पर वार पर वार किए जा रही है। सरकार के लेफ्ट और राइट हैंड के होश उड़ गए हैं। राज पर राज ईडी उगलवा रही है। राज से पर्दा भी उठ गया है। यही वजह है ईडी अब तक पूजा सिंघल एपिसोड में 94.38 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। साहेबगंज में पिछले तीन दिनों से चल रही ईडी की कार्रवाई अब तक जारी है। गुरुवार को भी इडी पत्थर खदानों का सर्वे कर रही है। इससे पहले ईडी ने निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के आवास से 19.38 करोड़ रुपए जब्त किए थे। इधर पिछले तीन दिनों में ईडी ने साहेबगंज में 75 करोड़ रूपए की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी साहेबगंज में अवैध खनन-परिवहन में मनी लांड्रिंग के तहत कार्रवाई कर रही है। पंकज मिश्र से मिले इनपुट के आधार पर ईडी लगातार खदानों की मापी भी कर रही है। दाहू यादव के मालवाहक जहाज को भी जब्त कर लिया गया है। इसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए आंकी गई है। वहीं अलावे पंकज मिश्रा ओर उनके सहयोगियों की करीब 45 करोड़ रुपये मूल्य का 37.5 लाख क्यूबिक फीट पत्थर भी जब्त किया है. मालवाहक जहाज डब्ल्यूबी 1809 साहिबगंज में गंगा नदी पर सुकरगढ़ घाट से बिना परमिट के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। अब घपले-घोटाले और काले कारोबार से जुड़े मामलों में एक अगस्त को अभिषेक प्रसाद पिंटू से पूछताछ की जाएगी। सूत्रों के अनुसार ईडी को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पिंटू के इशारे पर ही काम साहिबगंज में अवैध खनन का साम्राज्य चल रहा है। पंकज मिश्रा उसके कहने पर ही काम करता था। ईडी ने पंकज मिश्रा के इशारे पर गंगा नदी पर अवैध तरीके से जहाज का संचालन कर रहे राजेश यादव उर्फ दाहू यादव का एक मालवाहक जहाज जब्त किया है, साहिबगंज में ईडी का सर्वे जारी है। यहां ईडी की टीम झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला खनन कार्यालय साहिबगंज, जिला वन कार्यालय साहेबगंज और साहेबगंज के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर एक संयुक्त सर्वेक्षण कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *