बालू माफिया ने सीओ और उसके चालक पर किया जानलेवा हमला

मझिआंव:बालू माफिया के द्वारा अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता एवं उनके चालक अमित जॉनसन लकड़ा के ऊपर ट्रैक्टर से जानलेवा हमला JH 14C 6816करने का मामला सामने आया है,जिसमें सीओ और उनके चालक बाल बाल बच गए।

घटना सुबह लगभग 6:50 बजे की बताई जाती है। इस संबंध में अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने गहिडी गांव के निवासी गोपाल मेहता के पुत्र बबलू मेहता, चालक, ट्रैक्टर (JH 14C 6816) एवम दो अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु थाना में लिखित आवेदन दे दिया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बकोईया एवं आमर गांव के बीच अंचलाधिकारी के द्वारा बबलू मेहता के ट्रैक्टर क्रमांक ‘JH 14F 9011’ को अवैध रूप से बालू परिवहन करते पकड़ कर उनके चालक अमित जॉनसन लकड़ा के द्वारा थाना लाया जा रहा था। इसी बीच ब्लॉक रोड स्थित शिव मंदिर के समीप पहुंचते ही फिल्मी स्टाइल में बबलू मेहता एवं उसके दो अन्य सहयोगियों के द्वारा ट्रैक्टर के आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर चालक अमित जॉनसन लकड़ा से धक्का-मुक्की करके ट्रैक्टर से उतार कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। इस दौरान अंचलाधिकारी एवं चालक ने ट्रैक्टर के आगे खड़े होकर ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया लेकिन बबलू मेहता ने अपने ट्रैक्टर चालक को दोनो के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार देने का निर्देश दिया। इसके बाद बबलू मेहता के ट्रैक्टर चालक अंचलाधिकारी पर ट्रैक्टर चढ़ाने के लिए ज्यो ही गियर को चेंज किया तभी अंचलाधिकारी एवं चालक साइड होकर बाल बाल अपनी जान बचाई।

यह एक बहुत ही सोचनीय विषय है कि अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन पर जिला उपायुक्त द्वारा पूरी तरह शक्ति से निपटने के लिए अंचलाधिकारी को पूर्व में ही निर्देश दिया जा चुका है और साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर अवैध बालू पर उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करें। लेकिन अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता बगैर पुलिस प्रशासन को लिए 2:00 और 3:00 भोर मे बालू लदे ट्रैक्टर पकड़ने के लिए चले आते हैं। जब इस संबंध में अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर छापेमारी के दौरान पुलिस को सूचना देते हैं तो हमें सफलता नहीं मिलेगी। अर्थात पुलिस पर से विश्वास उठ चुका है और कहा कि बालू माफियाओं को पकड़ने के लिए मैं अकेले ही सक्षम हूं ।

गौरतलब हो कि 11 जून 2022 को आमर गांव में ठीक इसी तरह से अंचलाधिकारी के द्वारा अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़कर थाना लाया जा रहा था इसी दौरान बालू माफियाओं ने उन पर हमला किया और जबरन ट्रैक्टर को लेकर भाग गए थे। जिसमें उनके चालक अमित जॉनसन लकड़ा चोटिल भी हुए थे। लेकिन उस समय किसी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई थी। जिसके कारण बालू माफियाओं का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका था।

काश पहले वाली घटना में बालू चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई होती तो, शायद आज इस तरह की घटना नहीं घटती। इधर थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने दिए गए आवेदन के आलोक में केस कांड संख्या 100/22 धारा 353,379, 34 भादवी एवं 54 (जेएमएम) रूल 2017 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *