हेमंत सोरेन सरकार के छवि से ईडी 12मई तक करेगी पूछताछ,कई राज खुलेंगे
रांची: हेमंत सोरेन सरकार में आईएएस छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें छह दिनों के लिए रिमांड पर देने का आदेश दिया है। यह रिमांड की अवधि सात मई से बारह मई तक होगी। इस दौरान ईडी छवि रंजन से कई राज उगलवाएगी। इसमें कई अधिकारी और राजनेताओं के फंसने की प्रबल संभावना है। छवि रंजन को ईडी ने सेना की जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए दस दिनों का रिमांड मांगा था। लेकिन कोर्ट ने उन्हें छह दिनों के लिए दिया है।
शनिवार यानी आज छवि रंजन की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी होगी। रांची में जमीन का गोरखधंधा वर्षाें से चल रहा है। लेकिन ईडी की कार्रवाई के बाद जिस तरह जमीन घोटालों का खुलासा हुआ, उसके बाद गलत तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री की शिकायतों का ढेर लग गया है। ईडी के पास रांची के चर्चित जमीन की खरीद-बिक्री के दर्जनों मामले पहुंचे हैं। इसमें नामकुम के चाय बागान में 100 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से बिक्री, नगड़ी के पुंदाग में 383 खाता की 100 एकड़ से अधिक जमीन का म्यूटेशन करने, बुंडू में मात्र 10 करोड़ में 1457 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री, बड़गांई में 50 एकड़ से अधिक गैर मजरुआ जमीन की गलत तरीके से खरीद-बिक्री, बीआईटी मेसरा के लिए अधिग्रहित की गई जमीन में से करीब 60 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री, कांके अंचल क्षेत्र में रिंग राेड के दाेनाें किनारे, लाॅ यूनिवर्सिटी के पीछे और चामा माैजा में प्रभावशाली लाेगाें द्वारा करीब 200 एकड़ आदिवासी खाता की जमीन काे गैर आदिवासी बनाकर बेचने, हेहल अंचल में 250 एकड़ से अधिक जमीन की खरीद-बिक्री फर्जी कागजात पर करने सहित करीब 100 शिकायतें ईडी के पास पहुंची हैं।

