मंत्री आलमगीर आलम से ईडी और तीन दिन करेगी पूछताछ,कोर्ट ने दी इजाजत
रांची: टेंडर घोटाला कमीशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से और तीनों दिनों तक ईडी पूछताछ करेगी। सोमवार को मंत्री को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है।
वहीं, ईडी के लिए विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका ने पैरवी की। उन्होंने ने मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ के लिए 5 दिनों की रिमांड अवधि की मांग की। जिसमें आदालत ने दोनों पक्षों को सुने के बाद ईडी को तीन दिनों तक की रिमंड अवधि की अनुमित प्रदान की। मंगलवार को ईडी मंत्री आलमगीर आलम और आईएएस मनीष राजन को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी

