पूजा सिंघल प्रकरण; 4 जिलों के खनन पदाधिकारियों को ईडी ने भेजा नोटिस
रांची। आईएस पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है अब ईडी ने एक और मामले में 4 जिलों के खनन पदाधिकारियों को नोटिस भेजा है अब इन खनन पदाधिकारियों से ईडी पूछताछ करेगी जानकारी के अनुसार रांची सहित पलामू साहिबगंज और दुमका के खनन पदाधिकारियों को ईडी ने नोटिस भेजा है।. बताते चलें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएस पूजा सिंघल को ईडी ने 5 दिनों के रिमांड पर लिया है। शुक्रवार को भी ईडी ने पूजा सिंगल उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार से पूछताछ की।

