साहेबगंज में ईडी ने हीरा भगत के घर जब्त किए दो करोड़ रुपए से अधिक कैश
रांची: साहेबगंज में ईडी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूत्रों के अनुसार हीरा भगत के घर से लगभग दो करोड़ रुपए कैश जब्त किये गए है.ई फिलहाल ईडी की 18 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। सुबह से ही ईडी की कार्रवाई जारी है. बताते चलें कि साहिबगंज में टेंडर घोटाला मामले में साहेबगंज में ईडी की टीम गुरुवार की देर रात ही पहुंच हई थी। और सुबह पांच बजे से छापेमारी शुरू कर दी। इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। जिन किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। कृष्णा साहा के घर के चारों तरफ सीआरपीएफ जवान तैनात किया गया है। वहीं बरहड़वा के पत्थर व्यवसायी भगवान भगत के यहां सुबह ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर को भी ईडी की टीम ने रोक लिया। जब वह बच्चों को पढ़ा रहे थे। टीम को देखकर वह निकलने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें रोक दिया। नौकरों को भी रोक लिया गया। ईडी की टीम पत्थर कारोबारी भगवान भगत के घर पहुंची तो बाहर खड़ी उनकी चारों गाड़ियों की चाबी ले ली। गाड़ी में मौजूद कागजात को जब्त कर लिया।
कहां कहा हो रही छापेमारीः पंकज मिश्रा : बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि, साहिबगंज, दाहू यादव : जहाज संचालक के घर व होटल, साहिबगंज, छोटू यादव : पत्थर कारोबारी, साहिबगंज, बेदू खुडानिया : पत्थर कारोबारी, साहिबगंज, संजय दिवान : स्वर्ण व्यवसायी, साहिबगंज, टिंकल भगत : पत्थर कारोबारी, मिर्जाचौकी, पतरू सिंह : पत्थर कारोबारी, मिर्जाचौकी, राजीव कुमार : पत्थर कारोबारी, मिर्जाचौकी, निमाय सील : अनाज कारोबारी, बरहेट, भगवान भगत : पत्थर कारोबारी, बरहड़वा, भावेश भगत : पत्थर कारोबारी, बरहड़वा, कृष्णा साह : पत्थर कारोबारी, बरहड़वा, सुब्रतो पाल : पत्थर कारोबारी, बरहड़वा, सोनू सिंह : पत्थर कारोबारी, राजमहल और कन्हैया खुडानिया : पत्थर कारोबारी, साहिबगंज

