सीएम हेमंत सोरेन के जवाब से ईडी संतुष्ट नहीं,कभी भी बुलाहट हो सकता है
रांची: 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी एक बार फिर सीएम हेमंत सोरेन को तलब कर सकता है। जानकारों की मानें तो ईडी सीएम हेमंत के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। ईडी ने माना है कि हेमंत की कथनी और करनी में अंतर लग रहा है और अगले सप्ताह उन्हें फिर ईडी आफिस में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। सूत्रों का दावा है कि हेमंत सोरेन ने प्रेम प्रकाश सहित जिन पांच लोगों को पहचानने से भी इनकार कर दिया, उनका वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग प्रवर्तन निदेशालय के पास मौजूद है। ईडी के पास जो दस्तावेज हैं, वो साबित करते हैं कि हेमंत का प्रेम प्रकाश के साथ दशकों से ‘प्रेम’ रहा है और अगले हफ्ते उन सभी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। गौरतलब है कि ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मामले में सियासी गलियारों में चर्चित रहे प्रेम प्रकाश को बीते 25 अगस्त को जेल भेजा था। प्रेम प्रकाश के यहां ईडी ने छापेमारी में सीएम हाउस में तैनात दो जवानों के एके-47 और कारतूस पाए थे।
ज्ञातव्य है कि हेमंत सोरेन ने ईडी की पूछताछ के बाद अपने समर्थकों के बीच एक होने का आह्वान करते हुए कहा कि उनको फंसाने की साजिश रची जा रही है। लेकिन, पांच आईएएस अधिकारी और सात आईपीएस अधिकारी जिस तरह इस पूरे मामले में फायदेमंद रहे हैं, उसका पूरा रिकॉर्ड भी ईडी के पास मौजूद है। सूचना के अनुसार अभिषेक प्रसाद, पिंटू श्रीवास्तव, छवि रंजन सहित 11 अफसरों के साथ बिल्डरों की पूर्ण वार्तालाप और वीडियोग्राफी ईडी के पास मौजूद है। इनमें कुछ बिल्डरों को एक बार फिर गिरफ्तार किया जा सकता है। रिकॉर्डिंग पिछले दो वर्षों से की जा रही थी। सिर्फ रांची में तीन बिल्डरों द्वारा 56 एकड़ जमीन को बिल्डरों ने अवैध रूप से ले लिया है, जिसके बारे में तत्कालीन डीसी छवि रंजन ने ग्रीन सिग्नल दे दिया था, लेकिन रांची आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी ने इस सभी को अवैध मानते हुए इन पर होल्ड लगा दिया है।

