ईडी तलाश रही संथाल के अवैध खनन के मास्टरमाइंड को, लेकिन डीएमओ अब तक नहीं आए ईडी ऑफिस
रांचीः आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी के जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। ईडी को सबसे अहम जानकारी की जो जरूरत है, वह है संथाल में अवैध खनन के मास्टर माइंड का। इस जानकारी के लिए साहेबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति तो बुलाया गया था, लेकिन वे अब तक ईडी ऑफिस नहीं पहुंच पाए हैं। बताते चलें कि ईडी ने 16 मई को समन देकर ईडी ने विभूति कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था. तब जिला खनन पदाधिकारी विभूति ने बेटी की शादी का हवाला देकर वह एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हुए. इस वजह से आने-सामने पूछताछ भी नहीं हो पाई है। दो बार नोटिस दिए जाने के बावजूद विभूति ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे हैं, ईडी की जांच में यह बात सामने आई है शिकारीपाड़ा, मालपहाड़ी, रामपुरहाट, सूड़ीचुवां, हिरनपुर, पाकुड़िया, पाकुड़, साहेबगंज, चंदुला समेत अन्य जगहों से ओवरलोड कर और बिना चालान के स्टोन-चिप्स की तस्करी होती है. यह अवैध कार्य संगठित तरीके से होता है. इससे खनन राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।