सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद और बच्चू यादव से ईडी की पूछताछ
रांचीः ईडी के जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव और सीएम प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद पिंटू से ईडी पूछताछ कर रही है। बच्चू यादव को ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। रात में उसे कोतवाली थाने में रखा गया था। बताते चलें की पत्थर कारोबारी बच्चू यादव को दो बार ईडी ने समन जारी किया था, लेकिन वे ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे। ईडी की टीम ने पहले ही साहिबगंज में उसके जहाज को जब्त कर लिया है. सूत्रों के अनुसार बच्चू यादव को ईडी कोर्ट में प्रस्तुत करेगी. उसके न्यायिक हिरासत में लिये जाने की मांग भी ईडी की विशेष कोर्ट से की जायेगी. बच्चू यादव 19 जुलाई के बाद से फरार था. वहीं मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से ईडी लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है। बताते चलें कि ईडी की टीम गुरूवार को अभिषेक प्रसाद से लगभग दस घंटे पूछताछ करने के बाद घर जाने की इजाजत दे दी थी। बुधवार को भी अभिषेक प्रसाद से ईडी ने नौ घंटे तक पूछताछ की थी.

