ईडी ने बढ़ाई दबिश, पंकज मिश्रा के करीबी डहू यादव से पूछा, साहेबगंज नाव यातायात सहयोग समिति से क्या है संबंध
रांची: ईडी ने अवैध पत्थर खनन मामले में अपनी दबिश बढ़ा दी हैष गुरुवार को पंकज मिश्र के करीबी डहू यादव से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार ईडी ने डहू यादव से यह जानने की कोशिश किया कि साहेबगंज नाव यातायात सहयोग समिति से क्या संबंध है। ईडी ने साहेबगंज नाव यातायात सहयोग समिति लिमिटेड के बारे में जानकारी ली. इस कंपनी द्वारा गंगा नदी में फेरी सर्विस का कांट्रैक्ट हासिल करने के लिए 8.52 करोड़ रुपये की फंडिंग की गयी है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के क्रम में ईडी को कई अहम इनपुट भी मिले हैंष बताते चलें कि आठ जुलाई को साहेबगंज में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 18 ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. इसमें बच्चू यादव और डहू यादव भी शामिल थे. डहू यादव गुरुवार को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में अपनी हाजिरी बजायी.

