ईडी के हाथ लगा सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ अहम सबूत
रांची: झारखंड में राजनीति पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। कांके स्थित सीएम आवास में ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है।
इससे पहले भी ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन से इस मामले में दो बार पूछताछ कर चुकी है। इसबार ईडी के हाथ सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ पुख्ता सबूत हाथ लगा है। ईडी की टीम सीएम से पूछताछ शुरू कर दी है। जमीन घोटाला से संबंधित ईडी सीएम से सवाल कर रही है। वहीं सीएम आवास के अंदर सत्ता पक्ष के भी विधायक अलग कमरे में बैठे हुए हैं। ईडी की पूछताछ कब तक और कितने देर तक चलेगी यह बताना फिलहाल संभव नहीं है। वहीं सीएम आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
सीएम आवास के अंदर सीएम,ईडी और सत्ता पक्ष के विधायक और बाहर तमाम देश और विदेश के मीडिया इस खबर को कवर कर रहे हैं। कब सीएम आवास का गेट खुलेगा और ईडी की टीम बाहर निकलेगी,सभी की निगाहे इसपर टिकी हुई हैं। वहीं ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ईडी सीएम को गिरफ्तार भी कर सकती है। वैसी स्थिति में कुछ भी हो सकता है। झामुमो के कार्यकर्ता और उसके समर्थक राजधानी रांची के चारों ओर फैल गए हैं और इसपर नजर बनाए रखे हुए हैं। वहीं सीआरपीएफ की टीम भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। यानी आज का दिन झारखंड के लिए कुछ बड़ा होने वाला है।

