केंद्र सरकार की उदासीन रवैया के कारण एचईसी का हाल बेहाल: राजद
रांची :झारखंड प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के उदासीन एव ढुलमुल रवैए के कारण एचईसी का हाल बेहाल और स्थिति दैनीय बनी हुई है. इसे सुदृढ़ और मजबूत करने में न केंद्र सरकार गंभीर है और न ही झारखंड भाजपा के मंत्री, सांसद।
भाजपा की केंद्र में जब से सरकार आई है तब से कल कारखाने का हाल बेहाल है ,भाजपा नेता बयान के बल पर सरकार को टिकाए हुए है इन्हे आम आवाम व गरीबों से कोई सरोकार नहीं है यही कारण है की आज एचईसी जैसे कारखाने बंद के कगार पर है, कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से हराश और निरास है।
एचईसी को बचाने के लिए झारखंड के केंद्र में मंत्री व भाजपा सांसद है उन्हे गंभीरता दिखाना चाहिए। राजद हर हाल में इसे बचाने का प्रयास करेगा बिहार के राजद सांसदो के माध्यम से लोकसभा और राज्यसभा में एचईसी को पुनर्जीवित
करने हेतू एवं बदहाली के मामला को उठवाया जायेगा तथा संबंधित केंद्रीय मंत्री को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए इसे सुदृढ़ और मजबूत करने की मांग रखी जायेगी।

