रिवर साइड कॉलोनी में पेयजल की समस्या, 5 दिनों से वाटर सप्लाई बंद
रांची : राज्य सरकार पेयजल के लिए करोड़ों रूपये अपने बजट में दर्शाती है. लेकिन उन करोड़ों रूपये की योजना कागजों पर ही रह जाती है.नतीजा समस्या बरकरार रह जाती है.राजधानी रांची के कोकर स्थित बिरसा समाधि स्थल के सामने स्थित घनी आबादी वाले मोहल्ला रिवर साइड कॉलोनी में पिछले पांच दिनों से वाटर सप्लाई बंद है. लोगों को एक पेयजल के लिए दो-चार होना पड़ रहा है.
इस क्षेत्र में रहने वालों का जीना दूभर हो गया है। मोहल्ले में बहुत से घरों में बोरिंग है. लेकिन वाटर लेवल इतना नीचे चला गया है कि दो चार बाल्टी पानी मिलने के बाद वह भी नहीं मिलता. जिसके कारण यहां के स्थानीय लोग पानी के अभाव में त्राहिमाम कर रहे हैं। हालांकि यहां वाटर सप्लाई का कनेक्शन लोगों के घरों में है. लेकिन यह कनेक्शन सड़क के उस पार से इस पार दिया गया है. वह कनेक्शन देने में कुछ टेक्निकल प्रावधान ऐसा है की उधर के मोटे पाइप से एक 1 इंच वाले दो पाइप से इधर के 4 इंच वाले पाइप को कनेक्ट कर जलापूर्ति करने का प्रावधान किया गया है. जिसके कारण बार-बार वहां जाम हो जाता है और जल जल आपूर्ति बंद हो जाती है। इस समस्या के निदान को लेकर स्थानीय मोहल्ले वासियों ने वार्ड पार्षद अर्जुन यादव के पास गए। अर्जुन यादव ने जल्द ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया है। इस बयान से मोहल्ले वासियों में थोड़ी सी उम्मेद जगी है। कुछ लोगों ने हरेंद्र दुबे के नेतृत्व में अपने स्तर से आर्थिक सहयोग एकत्र कर कुछ दिन पहले मरम्मत करवाया था। समस्या का समाधान भी हुआ लेकिन अस्थाई तौर पर 1 दिन के लिए दूसरे दिन से फिर वही समस्या कनेक्शन जंक्शन में कचरा आ जा रहा है जिसके कारण सप्लाई बंद हो जाती है. जिसका खामियाजा रिवर साइड कॉलोनी के सभी स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इसमें खासकर वैसे लोग जिनके घर में बोरिंग भी नहीं है सिर्फ सप्लाई वाटर पर निर्भर है. उनके समक्ष विकट समस्या खड़ी हो गई है। इस समस्या को लेकर स्थानीय मोहल्ले वासियों में आक्रोश है अब उन्होंने यह निर्णय लिया है की यदि संबंधित विभाग उनकी समस्याओं का निदान नहीं करता है तो सभी मोहल्ले वासी और महिलाएं डिस्टलरी पर धरना देकर रास्ता जाम करेंगे और अपनी समस्याओ से संबंधित विभाग के आला अफसरों को अवगत कराएंगे ताकि वे उनकी जलापूर्ति की समस्या का स्थायी निदान कर सके। स्थानीय लोगों का कहना है की यदि रोड के उस पार के पाइप से रिवर साइड कॉलोनी में लगाए गए सप्लाई पाइप में एक एक इंच के दोनों पाइप को हटाकर उसके स्थान पर यदि4 इंच के पाइप से कनेक्शन कर दिया जाए तो समस्या का समाधान संभव हो जाएगा।