बाघवार अकादमी के प्रांगण में मां दुर्गा के नौ रूपों का किया गया नाट्य मंचन
रांची: बाघवार अकादमी के प्रांगण में कक्षा 5, 8 एवं 9 के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा मां दुर्गा के नौ रूपों पहली शैलपुत्री,दूसरी ब्रह्मचारिणी,तीसरी चंद्रघंटा,चौथी कुष्मांडा,पांचवी स्कंदमाता ,छठी कात्यायनी,सातवीं कालरात्रि,आठवीं महागौरी और नौवी सिद्धियात्री का नाट्य मंचन किया गया।समस्त नाटक अंग्रेजी में प्रस्तुत किया गया । इस नाट्य मंचन के माध्यम से मां दुर्गा के नौ रूपों के साथ साथ उनके द्वारा महिषासुर वध को भी दर्शाया गया । आप सबों क्यों ज्ञात हो कि इस नाटक को सिर्फ दो दिन के अल्प अवधि में कक्षा 8 की कक्षा आचार्य कुलदीप कुमार के मार्गदर्शन में तैयार किया इस नाट्य मंचन में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के नाम उनकी कक्षा अनुसार इस प्रकार हैं- श्रेया रानी, शिवानी कुमारी, वैष्णवी कुमारी सुचिता कुमारी , रेशमा कुजूर, आदिति कुमारी, अंजली कुमारी, इशा प्रिया ,माही कुमारी ,पीहू रानी ,निशा कुमारी , शिवम तिवारी , राहुल कुमार सभी कक्षा 9वीं के छात्र एवं छात्राएं हैं। आकांक्षा कुमारी एवं अरुण टोप्पो दोनों कक्षा 8 तथा सांची सलोनी , शिवानी कुमारी , आलिया निशा सभी कक्षा 5 की छात्राएं हैं।। यहां उपस्थित विद्यार्थियों सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने इस लघु नाटिका की अंत: मन से सराहना की । मंच संचालन कुलदीप कुमार के द्वारा किया गया। अपने संदेश भाषण में विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार ने कहा की दशहरा अथवा दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। विद्यार्थियों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि अपने अंदर व्याप्त बुराई को निकाल सच्चाई के मार्ग पर चलें क्योंकि अंत में सच्चाई की ही जीत होती है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी सहित सभी शिक्षक गण तथा नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद थे ।

