भ्रम न फैलाएं, 18 को एनडीए की बैठक में रहूंगा; न्योता मिला है : कुशवाहा
पटना : दिल्ली में 18 जुलाई को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने एनडीए की बैठक बुलाई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस बैठक के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को भाजपा ने न्योता नहीं भेजा है। हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को इसपर चुप्पी तोड़ी और ट्वीट कर इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अनावश्यक भ्रम न फैलाएं। कल एनडीए की बैठक में मैं शामिल रहूंगा। निमंत्रण कल ही मिल चुका है।
हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान एनडीए की बैठक के लिए राष्ट्रीय लोक जनता दल को निमंत्रण दिए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मीडिया में हर चीज का खुलासा करने की जरूरत नहीं है।
वहीं, एनडीए में शामिल होने पर पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा कि सभी नेता और पार्टियां केवल अपने बारे में ही बोल सकते हैं। मैं एनडीए में हूं या नहीं, इस पर मुझे मीडिया के सामने चर्चा करने की जरूरत नहीं है। वहीं, बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है।
कुशवाहा ने कहा कि मुझे 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी का कोई निकटतम प्रतिद्वंद्वी नहीं दिख रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या उनका इशारा विपक्षी एकता पहल की शुरुआत करने वाले सीएम नीतीश कुमार या कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ है, कुशवाहा ने कहा कि मैं किसी के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। हालांकि, ऐसा लगता है कि इन सभी पार्टियों के पास मोदी को हराने के अलावा कोई अन्य एजेंडा नहीं है।

