निर्वाचन आयोग के निर्देश का अक्षरश:पालन किया जाएगा :डीएम

अनूप कुमार सिंह
पटना।राजधानी पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन हेतु मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतगणना प्रेक्षकों व जिला निर्वाचन पदाधिकारी पटना द्वारा मतगणना कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों से अवगत कराया गया।वहीं अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। गौरतलब
हो कि लोकसभा आम निर्वाचन हेतु मतगणना मंगलवार 4 जून को निर्धारित है। मतगणना का कार्य ए.एन. कॉलेज, पटना में होना है। 30-पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र व 31-पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आता है। इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों का विभिन्न मतगणना हॉल में मतगणना का कार्य 08.00 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ किया जाएगा।
उक्त प्रशिक्षण सत्र में मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों तथा मतगणना माईक्रो ऑब्जर्बर को मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रेक्षक अफसरों को जिला पदाधिकारी द्वारा मतगणना की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इन अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतों की गणना एक महत्वपूर्ण प्रक्रम है। जो लगातार सावधानी पूर्वक किए गए मतगणना पर निर्भर है। मतगणना कार्य व मतगणना के पश्चात संबंधी कार्यों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु विभिन्न टीम का गठन किया गया है। मतगणना से सम्बद्ध सभी पदाधिकारियों को पूरी पारदर्शिता से कार्यों को सम्पन्न करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *