विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

खूंटी: आदर्श बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में शनिवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त लोकेश मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष, मसीह गुड़िया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने अपने सम्बोधन में बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव में स्तनपान के फायदे, सुरक्षित तरीके स्तनपान कराना आदि से संबंधित जानकारियां सहज रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि स्तनपान नवजात के स्वास्थ्य के लिए जीवन अमृत है। जन्म के तुरंत बाद से कराया जाने वाला स्तनपान ना सिर्फ उन्हें कई गंभीर रोगों से बचाता है बल्कि उनके संपूर्ण विकास की सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी है। इसलिए स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए अगस्त के पहले सप्ताह 1 से 7 अगस्त को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। ताकि नवजात स्वास्थ्य में स्तनपान की भूमिका के प्रति जागरूकता प्रदान कर सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाया जा सके। उन्होंने बताया कि खूंटी जिले में स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभाएं हैं, हमें खिलाड़ियों को उचित पोषण उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्य करना है। उन्होंने सहायिकाओं एवं किशोरियों द्वारा लगाए गए स्टॉल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन प्रभावशाली माध्यमों से लोगों को जागर करने के प्रयास करना आवश्यक है। इसमें सेविकाओं /सहायिकाओं की भूमिका अहम है।
उन्होंने बताया कि शिशु का स्वास्थ्य एक गम्भीर विषय है। हम सभी को ये समझने की आवश्यकता है कि किस प्रकार हम शिशु के उचित स्वास्थ्य को सुनिश्चित करें। इसके लिए सबसे अहम है स्तनपान।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शिशु के लिए स्तनपान संरक्षण और संवर्धन का काम करता है। रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति नए जन्मे हुए बच्चे में नहीं होती है। यह शक्ति माँ के दूध से शिशु को हासिल होती है। उन्होंने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर जिले में विशेषजागरूकता अभियान चलाये गए है।  पोषण देश रौशन, सही समय पर स्तनपान कराने, पौष्टिक आहार आदि की जानकारियां दी गयी है।
कार्यशाला के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि अपने बच्चे को स्तनपान कराने से पहले, अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से धोना ना भूलें। अगर आप खुद कोविड पॉज़िटिव है, तो बच्चे को दूध पिलाने के लिए ब्रेस्ट पंप का उपयोग करें। ब्रेस्ट पंप को किसी के साथ शेयर न करें और सुनिश्चित करें कि आप हर उपयोग के बाद पंप को अच्छी तरह से साफ करें। बच्चे को स्तनपान कराते समय मास्क का उपयोग अवश्य करें। इसके अलावा जब भी बच्चे के आसपास हो, तब भी मास्क अवश्य पहनें। साथ ही अपनी सुरक्षा और अपने बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु चिकित्सक से जरूर परामर्श लें।

इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान प्रमुख व उपप्रमुख द्वारा भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि World Breastfeeding Week 2023 के आयोजन का उद्देश्य स्तनपान के लाभों और उसी के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।

कार्यशाला के दौरान सभी प्रखंड की सी डी पी ओ, तेजस्विनी की कॉर्डिनेटर द्वारा विभिन्न जानकारियां साझा की गई। इस दौरान बताया गया कि माँ के दूध में लेक्टोफोर्मिन नामक तत्त्व होता है, जो बच्चे की आंत में लौह तत्त्व को बांध लेता है और लौह तत्त्व के अभाव में शिशु की आंत में रोगाणु पनप नहीं पाते। माँ के दूध से आए साधारण जीवाणु बच्चे की आंत में पनपते हैं और रोगाणुओं से प्रतिस्पर्धा कर उन्हें पनपने नहीं देते। माँ के दूध में रोगाणु नाशक तत्त्व होते हैं। माँ की आंत में वातावरण से पहुँचे रोगाणु, आंत में स्थित विशेष भाग के संपर्क में आते हैं, जो उन रोगाणु-विशेष के ख़िलाफ़ प्रतिरोधात्मक तत्त्व बनाते हैं। ये तत्त्व एक विशेष नलिका थोरासिक डक्ट से सीधे माँ के स्तन तक पहुँचते हैं और दूध के द्वारा बच्चे के पेट में। बच्चा इस तरह माँ का दूध पीकर सदा स्वस्थ रहता है। इसलिए माँ का दूध छह-आठ महीने तक बच्चे के लिए श्रेष्ठ ही नहीं, जीवन रक्षक भी होता है।

इसी कड़ी में विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें पोस्टर प्रतियोगिता, पोषक आर्ट प्रतियोगिता, निबंध लेखन व उत्कृष्ट स्टॉल के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा विभिन्न प्रखंडों की सेविकाओं द्वारा लगाए गए पौष्टिक आहार के स्टॉल एवं तेजस्विनी परियोजना की किशोरियों द्वारा लगाए गए हस्त निर्मित सजावट की सामग्रियों के स्टॉल का भी निरीक्षण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *